क्राइमछत्तीसगढ़

पुलिस ढूढंने गई थी आरक्षक को पीटने वाले आरोपी को, मिल गया बलवाकांड का मास्टरमाइंड

नीतिन अग्रवाल, खरसिया। खरसिया थाना के आरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी सोमनाथ डनसेना एवं अन्य की तलाश में पुलिस ने गांव में दबिश दी थी, लेकिन आरोपी को भनक लग गई और वह फरार हो गया। खरसिया थाना का आरक्षक मिलाराम टोप्पो बुधवार को वारंट तामिली कराने गए था। वहां से लौटते समय कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत उसने थाना में की है।

पुलिस ने इस मामले में सोमनाथ डनसेना सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। इसी मामले में पुलिस को खबर मिली कि आरोपी सोमनाथ बरभौना ग्राम में छुपा है। टीम उसकी तलाश में गांव पहुँची, लेकिन वह भाग चुका था। इसी गांव में दो महीने पहले शेखर डनसेना ने अपने 11 साथियों के साथ एक महिला के साथ राड और तलवार से हमला किया था। उसकी भी तलाश पुलिस को थी। पुलिस जब सोमनाथ को तलाश रही तो चपले गांव में शेखर के होने की सूचना मिली। टीम ने चपले गांव में दबिश देकर शेखर को गिरफ्तार किया है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

Back to top button
close