Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

VIDEO: लईका मड़ई ने CM की बचपन की यादें ताजा कर दी…अपने आप को रोक नहीं पाए और चलाने लगे भंवरा…गोटा भी खोला…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘लईका मड़ई-2019Ó के समापन समारोह में शामिल हुए। समारोह ने सीएम की बचपन की यादों को ताजा कर दिया। उन्होंने भंवरे (लट्टू) में अपने हाथों से रस्सी बांधी और चलाने लगे।

महोत्सव में सीएम बघेल जब नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक से चर्चा कर रहे थे, इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों को उन्होंने भंवरा चलाते हुए देखा। सीएम ने बच्चों को अपने पास बुलाया, तो बच्चों ने भी सीएम से लट्टू चलाने की जिद कर दी।



मौके पर मौजूद शिक्षकों ने बच्चों को रोकने की कोशिश की लेकिन बच्चों का दिल रखने के लिए सीएम ने लट्टू बच्चों के हाथ से लिया और मंच पर ही चलाने लगे। सीएम ने लट्टू को अपने हाथों में भी घुमाया। सीएम बघेल का यह अनोखा रूप देखकर मंच में मौजूद सभी लोगों तालियां बजाने लगे और मंच में मौजूद बच्चें उनके सामने नाचने लगे। इतना ही नहीं सीएम छात्राओं के साथ गोटा भी खेला।

यह भी देखें : BREAKING: फिरोज सिद्दीकी ने मांगी सुरक्षा…जान का खतरा…कहा कभी भी हो सकता है हमला… 

Back to top button
close