Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: फिरोज सिद्दीकी ने मांगी सुरक्षा…जान का खतरा…कहा कभी भी हो सकता है हमला…

रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने रायपुर एसपी को आवेदन सौंप कर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने मामले की जांच चलने की वजह से अपने जान को खतरा बताया है।

आवेदन में फिरोज सिद्दीकी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंतागढ़ टेप मामले में एसआईटी का गठन कर जांच करवा रही है। उक्त मामले में प्रदेश के बड़े और प्रभावशाली नेताओं की संलिप्तता जांच के दायरे में हैं।



उक्त टेपकांड में मैं मुख्य गवाह हूं। इसलिए मेरे जान को खतरा है। कभी भी मेरे साथ अप्रीय घटना या हमला हो सकती है। ताकि जांच प्रभावित हो सके। इसलिए मुझे सुरक्षा मुहैया कराया जाए।

यह भी देखें : अंतागढ़ टेप कांड: मंतूराम पहुंचे SIT दफ्तर…पूछताछ शुरू… 

Back to top button
close