Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अंतागढ़ टेप कांड: मंतूराम पहुंचे SIT दफ्तर…पूछताछ शुरू…

रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामला में तलब किए जाने पर मंतूराम पवार आज दोपहर बाद एसआईटी दफ्तर पहुंचे। क्राइम ब्रांच के दफ्तर को अस्थाई रूप से एसआईटी दफ्तर बनाया गया है। यहां एसआईटी की टीम मंतूराम पवार से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसआईटी दफ्तर पहुंचने से पहले मंतूराम पवार ने कहा कि पूर्व सरकार मामले की जांच करा चुकी है। अब भूपेश बघेल की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। इसीलिए सरकार ने एसआईटी गठित की है। उन्होंने कहा कि उस पर पार्टी में अंतरकलह चल रही थी। इसी वजह से वह चनाव नहीं लडऩा चाहता था। इसलिए नाम वापस लिया था। लेनदेन के आरोप झूठे हैं।



मंतूराम ने कहा कि एसआईटी ने मुझे क्यू बुलाया मैं नहीं जानता। एसआईटी की जांच बदले की भावना है से की जा रही है। मुझे बदनाम करने और लोस चुनाव के लिए एसआईटी गठित की गई है। अंतागढ़ मामले को हाईकोर्ट और सुको ने ख़ारिज कर दिया है। अंतागढ़ मामले पर जिन्होंने पैसा लिया और दिया वो जाने।

इससे पहले मंतूराम ने पूर्व सीएम रमन सिंह से भी मुलाकात की है। उनके साथ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश गुप्ता भी साथ थे। मौलश्री विहार स्थित बंगले में लगभग एक घंटे मुलाकात हुई। मंतूराम पर अंतागढ़ विस उपचुनाव में पैसे लेकर नामांकन वापस लेने का आरोप है।

यह भी देखें : अंतागढ़ टेप कांड: मंतूराम पवार से पूछताछ आज… 

Back to top button
close