छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने दी दिल्ली में शानदार प्रस्तुति…लालकिले में बिखरी लोक कला की सतरंगी छटा…दर्शकों हुए मंत्रमुग्ध

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली के लालकिले में आयोजित भारत पर्व में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने आज छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी। उनकी इस शानदार प्रस्तुति ने लालकिले पर हजारों देशी और विदेशी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



लालकिले पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अहिवारा की सांस्कृतिक संस्था के 20 कलाकारों के दल ने ‘लोक धरोहर’ कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक मनोहारी प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकारों द्वारा कबीर साहेब के दोहे से शुरूआत कर छत्तीसगढ़ के जसगीत, सुआ नृत्य, गौरा-गौरी नृत्य, पंथी नृत्य, राऊत नाचा, रिलो और प्रहसन प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की अपर आवासीय आयुक्त श्रीमती रितु सेन भी उपस्थित थीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के फूड स्टाल सहित हस्त शिल्प और हथकरघा के स्टालों का अवलोकन भी किया।

यह भी देखें : छात्राओं को न्यायाधीश ने दी कानूनी जानकारी… 

Back to top button
close