Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अटल नगर में कार गिरी गड्ढे में…तीन युवकों की मौके पर ही मौत…एक गंभीर रूप से घायल…

रायपुर। राजधानी के अटल नगर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बीती देर रात अटल नगर के सेंध तालाब के आगे एक आई-10 कार गड्ढे में गिर गई। बताया गया कि कार काफी तेज रफ्तार से आई और राईट साइड क्रिकेट स्टेडियम की तरफ न मोडकर लेफ्ट साइड मोड दी। लेफ्ट साइड में सड़क किनारे काफी बढ़ा गड्ढा है जिसमें कार जा गिरी। कार में चार युवक सवार थे।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारो युवक नया रायपुर में एक होटल में काम करने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गाड़ी चलाने वाला युवक मनाल कोसरिया रायपुर के मोवा का रहने वाला बताया जा रहा है।

दूसरा युवक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर निवासी रवि तिवारी के रूप में हुई है। तीसरा मृतक उमेर आलम झारखंड का रहने वाला है। वही गंभीर रूप से घायल की पहचान सौरभ साहू कलकत्ता के रूप में की गई है। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : मीसा बंदियों की सम्मान राशि में रोक…बैंकों को भुगतान रोकने निर्देश… 

Back to top button
close