Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मीसा बंदियों की सम्मान राशि में रोक…बैंकों को भुगतान रोकने निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मीसा बंदियों के सम्मान निधि पर रोक लगा दी है। मीसा बंदियों को फरवरी माह से पेंशन नहीं दी जाएगी। सीएम ने जिला कोषालय के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है। साथ ही कहा है कि वे बैंकों को ताकीद करे कि फरवरी से इसका भुगतान न किया जाए।

सरकार ने मीसा बंदियों की समीक्षा और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने 29 जनवरी को सभी आयुक्त और कलेक्टर को निर्देश जारी कर मीसा बंदियों का भौतिक सत्यापन करने व उन्हें दी जाने वाली सम्मान निधि के भुगतान प्रक्रिया का पुनर्निधारण करने कहा है।



जारी आदेश में जिला कोषालय अधिकारियों से कहा गया है कि मीसा बंदियों की पेंशन फरवरी माह से बंद कर दें।

मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ ने उठाया कदम
इससे पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीसा बंदियों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि पर रोक लगा दी है। उसी के अनुसरण करते हुए अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मीसा बंदियों को पेंशन नहीं देने का निर्णय लिया है।

यह भी देखें : CM भूपेश ने कहा…पुराने ढर्रे पर अब काम नहीं चलेगा…अफसर अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं…लोगों की शिकायत का क्यों नहीं हो रहा निराकरण… 

Back to top button
close