व्यापारस्लाइडर

Stock Market : पॉजिटिव मूड में दिख रहा बाजार, बढ़त से हो सकती है इस सप्‍ताह की शुरुआत, कौन-से फैक्‍टर डालेंगे असर?

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले सप्‍ताह की बढ़त को आज भी बरकरार रखने के मूड में हैं. हालांकि, आज सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में अवकाश है जबकि एशिया के शेयर बाजारों का मिलाजुला रुख दिख रहा है.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 37 अंकों की बढ़त के साथ 58,803 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 3 अंक चढ़कर 17,540 पर बंद हुआ था. अंतिम सत्र में बढ़त बनाने के बावजूद बाजार पिछले सप्‍ताह 0.10 फीसदी नुकसान पर था. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि आज के कारोबार में निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बने रहने की उम्‍मीद है और वे खरीदारी पर जोर दे सकते हैं. ऐसा होता है तो सेंसेक्‍स आज 59 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा.

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिका में फेड रिजर्व की ओर से महंगाई के काबू में आने तक ब्‍याज दरें बढ़ाने का संकेत दिए जाने के बाद से निवेशक सिर्फ बिकवाली कर रहे हैं. यही कारण है कि वहां के शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में भी अमेरिका प्रमुख शेयर बाजार में शामिल NASDAQ पर 1.31 फीसदी का नुकसान दिखा था.

अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय बाजारों में भी लगातार गिरावट दिख रही थी, लेकिन पिछले सत्र में यहां निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बाजार को वापस पटरी पर ले आया. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले सत्र में 3.33 फीसदी चढ़ा और फ्रांस के शेयर बाजार में

2.21 फीसदी की बढ़त दिखी. इसी तरह, लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज भी 1.86 फीसदी की बढ़त बनाकर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के बाजारों में आज बढ़त और गिरावट दोनों दिख रही है. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.17 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है, जबकि जापान का निक्‍केई 0.22 फीसदी टूट चुका है. दूसरी ओर, ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी की बढ़त पर है तो दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 0.49 फीसदी की तेजी दिख रही है. अन्‍य एशियाई बाजारों में अभी ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है.

विदेशी निवेशकों ने बाजार से निकाले पैसे
भारतीय पूंजी बाजार में अगस्‍त महीने में लगातार पैसे लगा रहे विदेशी निवेशकों ने इस महीने बिकवाली शुरू कर दी है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 8.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसी दौरान, घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने भी 668.74 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले.

Back to top button
close