26 जनवरी की परेड देखना चाहता था चौथी का छात्र…पिता ने मना किया तो…लगा ली घर में फांसी…

जगदलपुर। गणतंत्र दिवस परेड नहीं दिखाए जाने से नाराज होकर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नबालिग पिता से गुस्सा था और चलते उसने यह कदम उठा लिया। घर में गमछे से फांसी लगाकर कक्षा चौथी के छात्र ने जान दे दी।
मामला जवाहर नगर मेटगुड़ा क्षेत्र का है। जगदलपुर शहर के मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड के कमलु मिरघा का 12 साल का पुत्र हरी मिरघा कमरे के अंदर तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग 26 जनवरी की परेड दिखाने के लिए पिता से जिद कर रहा था।
उसने पिता को परेड एवं कार्यक्रम देखने के लिये लालबाग ले चलने कहा था तो पिता ने साइकिल पंक्चर होने के कारण असमर्थता जताई थी। इसी बात से बालक नाराज हो गया है। उसने गुस्से में दोपहर को खाना भी नहीं खाया।
दोपहर में ही उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घरवालों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत नबालिग को अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : घर में एक शौचालय से परेशान महिला ने फ्रेश होने ढूंढ निकाला ऐसा आइडिया…सुनकर लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन…