खेलकूदस्लाइडर

न्यूजीलैंड 243 रन में ऑलआउट…भारतीय की शानदार शुरूआत…

स्पोर्ट्स डेस्क। माउंट मॉनगनुई में खेले जा रहे तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाजों ने एकबार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं टिक पाई। 49 ओवर्स में ही 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 243 रन के जवाब में टीम इंडिया की पारी शुरू हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पांच ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (22) और रोहित शर्मा (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की संघर्षमयी 93 रन की पारी की बदौलत भारत के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा। रॉस टेलर के अलावा टॉम लैथम ने 51 रन की पारी खेली। दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय गुजारने के मूड में नहीं दिखा।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीन विकेट, वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले और युजवेंद्र चहल ने भी दो विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी दो विकेट आया। सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।



इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को माउंट मॉनगनुई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत मोहम्मद शमी ने बिगाड़ी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलिन मुनरो (7) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों झिलवाया। जल्द ही भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गप्टिल (13) को विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को जोरदार झटका दिया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान केन विलियमसन (28) और रॉस टेलर ने कीवी पारी को संभालने की कोशिश की।

रॉस टेलर-केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। यह जोड़ी क्रीज पर अच्छी तरह सेट हो चुकी थी और रन गति बढ़ाने के मूड में आई ही थी कि तभी चहल की फिरकी का जादू चला। उन्होंने विलियमसन को शॉर्ट मिडविकेट पर हार्दिक पांड्या के हाथों झिलवाया। पांड्या ने अपने बाएं ओर हवा में तैरते हुए शानदार कैच लपका।

कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विलियमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 28 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके जड़े।



यहां से रॉस टेलर ने टॉम लैथम के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। चहल ने इस साझेदारी को तोड़ा। जब उन्होंने लेथम को रायुडू के हाथों झिलवाया। लेथम ने 64 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

फिर कीवी बल्लेबाज आया राम-गया राम की तर्ज पर बल्लेबाजी करने लगे। एक छोर पर रॉस टेलर टिके रहे तो दूसरी ओर पहले हैनरी निकोल्स 6 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर कार्तिक को कैच थमा बैठे।

फिर मिचेल सेंटनर की टीम में वापसी सफल नहीं रही और वे 3 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया जब उन्होंने शतक की तरफ बढ़ रहे रॉस टेलर को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों झिलवाया।



टेलर ने 9 चौकों की मदद से 93 रन बनाए, वे मात्र 7 रनों से शतक से चूके। न्यूजीलैंड ने 47 ओवरों में 7 विकेट पर 230 रन बना लिए थे। डग ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी क्रीज पर अच्छे हाथ दिखा रहे थे।
टीम इंडिया ने भी दो अहम बदलाव किए हैं। एमएस धोनी को हेमस्ट्रिंग में दर्द है, जिसकी वजह से वह मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। इसके अलावा विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है।

टीमें-

टीम इंडिया– शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड– मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी देखें : तीन-तीन प्लेट बिरयानी खाने के बाद युवक ने नहीं दिए पैसे…तो दुकानदार ने कर दिया ये हाल… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471