Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने वाहनों के लिए मार्ग निर्धारित…दुर्ग-भिलाई से आने वाले पार्किंग स्थल 9 पर से पैदल जाएंगे…

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। राहुल अटल नगर राज्योत्सव मैदान में किसान सम्मेलन कार्यक्रम शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी जिलों के कार्यकर्ता एवं किसान शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के सुगम सुचारू आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था लगाया गया है।

दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग- इस मार्ग से आने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-53 होकर टाटीबंध चौक- पचपेड़ीनाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 होकर ग्राम तुता स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक-9 में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे।

बिलासपुर-बलौदाबाजार-बेमेतरा-कवर्धा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग- इस मार्ग से होकर आने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से धनेली नाला होकर रिंग रोड नम्बर-03 से होते हुए राजू ढ़ाबा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 होकर ग्राम सेरीखेड़ी से अटल नगर प्रवेश होकर विमानतल तिराहा-स्टेडियम टर्निग होते हुए गोल्फ ग्राउण्ड स्थित पार्किंग क्रमांक-पी-04, 05 एवं 13 में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में पैदल पहुंचेंगे।



महासमुंद की ओर से आने वाले व्यक्तियों के लिए मार्ग- इस मार्ग से आने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से ग्राम सेरीखेड़ी अटल नगर प्रवेश होकर विमानतल तिराहा-स्टेडियम टर्निग होते हुए गोल्फ ग्राउण्ड स्थित पार्किंग क्रमांक-पी-06 में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में पैदल पहुंचेंगे।

धमतरी-गरियाबंद- कांकेर एवं बस्तर संभाग से आने वाले व्यक्तियों के लिए मार्ग- इस मार्ग से होकर आने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 होकर अभनपुर से ग्राम तुता तिराहा होकर तुता तालाब एवं दाल मिल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक पी-11 एवं 12 में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे।

यह भी देखें : राहुल गांधी आज रायपुर प्रवास पर…नया रायपुर में किसान सभा में करेंगे शिरकत… 

Back to top button
close