छत्तीसगढ़

लोकतांत्रिक विधि से निर्वाचन हम सब की जिम्मेदारी…उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को किया सम्मानित

रायपुर। राष्र्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्थित प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा ने मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने हेतु शपथ दिलायी और नये मतदाताओं को मतदान करने प्रोत्साहित किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन-2018 में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, संस्थाओं और व्यक्तियों को नगद राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले और निर्वाचन में नाम पंजीकृत कराने वाले पांच छात्र-छात्राओं को ईपिक कार्ड प्रदान किया गया। मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख लोकायुक्त शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकतांत्रिक विधि से निर्वाचन हो यह हम सब की जिम्मेदारी है।

नये मतदाता जो देश के भविष्य हैं, उन्हें श्रेष्ठ और योग्य प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है। उन्हें जनहित और देशहित में कौन सा प्रत्याशी बेहतर है, सोच विचार कर प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बहुमूल्य है, हमें अपने वोट की कीमत पहचानने की आवश्यकता है।



निर्भय और निष्पक्ष होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि जब कोई एक व्यक्ति घने जंगलों में नक्सलियों से सामना करते हुए निर्वाचन सम्पादित करा सकते हैं, तो हमें भी दृढ़ता से मतदान करना चाहिए।

उन्होंने नये मतदाताओं को वोट के मूल्य का महत्व बताते हुए कहा मतदान को गैर जरूरी कार्य न समझे, मतदान को प्राथमिकता से करें। निर्वाचन प्रक्रिया से ही मतदाता अपने विचारों के अनुरूप प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर प्रदेश और देश को एक नई दिशा दे सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि मतदाता जागरूक हो, अनुशासन में रहकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होना हमारा कर्तव्य है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति के.एल. वर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागी बनना राष्ट्रप्रेम को दिखाता है। कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन-2018 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान देने वाले विभिन्न जिलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार…राज्य में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने मिला यह अवार्ड 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471