छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार…राज्य में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने मिला यह अवार्ड

रायपुर। भारत देश में छत्तीसगढ़ ही इकलौता ऐसा राज्य है, जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस ( 25 जनवरी ) के अवसर पर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में देश में पहली बार सर्वाधिक चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्र्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली के मानेक-शॉ सेन्टर में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को स्टेट केटेगरी में राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया साहू को विधानसभा निर्वाचन-2018 में छत्तीसगढ़ राज्य में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के साथ सुगम,

सुघ्घर और समावेशी थीम पर सौ फीसदी सफलता हासिल करने तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कार मिला है। वहीं किसी भी जिले में निर्वाचन कार्य के दौरान सुरक्षा की बेहतर इंतजामों को सुनिश्चित करने और निर्वाचन कार्य सफलपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को पुरस्कार की जनरल केटेगरी में अवार्ड दिया गया।



इसी प्रकार यह भी पहला अवसर है कि निर्वाचन कार्य में मतदाताओं को जागरूक करने और प्रचार-प्रसार करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया संस्थान को राष्ट्रीय मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया। यह भी पहली बार है कि किसी भी राज्य को मिले राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वाधिक चार पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य को ही प्राप्त हुए है। देश के किसी भी राज्य को एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर इतने पुरस्कार नही मिले हैं।

यह भी देखें : हैदराबाद से लाये गए 24 श्रमिक…विधायक और कलेक्टर ने दी श्रमिको को समझाईश, कहा जिले में ही रोजगार के अनेक अवसर… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471