ग्रामीण होनहार छात्रो के भविष्य को संवारने में नवोदय विद्यालय की अहम भूमिका…कम सुविधाओं के बावजूद कुशलतापूर्वक जवाहर नवोदय विद्यालय का किया संचालन

कोंडागांव। डीएनके कॉलोनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने 24 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम ने शनिवार को किया। ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय में अतिरिक्त भवन की आवश्यकता एक वर्ष से महसूस की जा रही थी।
इस परिप्रेक्ष्य में परिसर के अंदर 6 कक्ष बनाये गए है। इस दौरान विधायक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का प्रबंधन एवं अवसरो का सदुपयोग सर्वाधिक जरुरी होता है, चाहे टॉपर हो या सामान्य विद्यार्थी। हम सभी के पास 24 घंटे होते है और इन चौबीस घंटो का उपयोग हम कैसे करते है ये स्वंय के ऊपर है।
कहने का तात्पर्य यह है कि अगर इस अवसर या समय का सदुपयोग किया जाये तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता और जवाहर नवोदय विद्यालय इसी अवधारणा के साथ ग्रामीण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को सफल होने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।
इस क्षेत्रो के प्रतिभावान छात्रो के लिए नवोदय विद्यालय से बढ़कर कुछ नहीं है क्योंकि जीवन में सफलता के बुनियादी गुर यही सिखाये जाते है। इस संदर्भ में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व.एपीजे अब्दुल कलाम के सार्वकालिक उद्धरण सपने वे नहीं है जो हम सोते हुए देखते है,
सपने वे है जो हमें सोने नहीं देते का उदाहरण देते हुए कहा कि इस कथन को सभी छात्रों को अपने लक्ष्य का मूलमंत्र बना लेना चाहिए। कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम वे स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल प्राचार्य को साधूवाद देना चाहेंगे।
जिन्होंने बहुत कम सुविधाओं के बावजूद कुशलतापूर्वक जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन किया। विद्यालय का जिले में प्रारंभ होना केवल इसलिए जरुरी नहीं, कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को पढ़ाई का उत्कृष्ट अवसर मुहैया कराता है बल्कि इसलिए कि इस संस्थान के माध्यम से स्थानीय छात्र देश की विविध बहुभाषीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता का बहुमूल्य पाठ सीखकर एक जिम्मेदार योग्य नागरिक बनते है।
प्राचार्य ने शाला को प्रारंभ करने में कलेक्टर के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि शुरुवात में शाला के प्रारंभ होने के दौरान आ रही कठिनाईयो को जिला कलेक्टर ने तत्परतापूर्वक समाधान किया, इसके लिए शाला परिवार उनका आभारी रहेगा।
यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने चलाया अभियान…सैकड़ों मकानों पर दी दबिश…कॉलोनियों में औचक जांच की…