मनोरंजन

मेरे बच्चे बॉलीवुड में आना चाहेंगे तो मैं रोमांचित हो जाऊंगी : जूही

नई दिल्ली| अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि उनके बेटे अर्जुन और बेटी जाह्नवी फिलहाल बॉलीवुड में आने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन वे अगर बॉलीवुड में आने का फैसला करेंगे, तो वह रोमांचित महसूस करेंगी। अभिनेत्री व्यवसायी जय मेहता की पत्नी हैं। जूही ने बताया, `जाह्नवी को पढ़ाई-लिखाई में रुचि है। वह बेहद होशियार और फोकस लड़की है। उसने भारत में आईजीसीएसई (इटंरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकन्डरी एजुकेशन) परीक्षा में इतिहास में टॉप किया है। अभिनेत्री ने आगे कहा, `अर्जुन ऑल-राउंडर है। वह वास्तव में मजाकिया स्वभाव का और एक्सप्रेसिव है और सबकुछ कर सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह शर्माता बहुत है। अगर मेरे बच्चे बॉलीवुड में आना पसंद करेंगे तो मैं रोमांचित हो जाऊंगी। मुझे नहीं लगता कि फिलहाल वे बॉलीवुड में आने की सोच रहे हैं। जूही फिलहाल एपिक चैनल के शो `शरणम` में काम करने का आनंद ले रही हैं।

Back to top button
close