छत्तीसगढ़
जांजगीर कोविड अस्पताल में 80 संक्रमित लोगों के ईलाज की सुविधा उपलब्ध…

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर जांजगीर में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित लोगों के समुचित ईलाज के लिए 12 जून को कोविड अस्पताल प्रारंभ हो गया है।
जिला प्रशासन जांजगीर-चंापा द्वारा तैयार इस अस्पताल में एक समय में 80 कोविड संक्रमित लोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कोविड अस्पताल शुरू होने से कोरोना संक्रमित लोगों को त्वरित और स्थानीय स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
शासकीय जिला चिकित्सालय के पीछे ट्रामा सेंटर में निर्मित इस अस्पताल में 9 आईसीयू, 20 एच.डी.यू.बेड., सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम, वेंटिलेटर, संक्शन, सेंट्रल मानिटरिंग, इंटरकाम की सुविधा है।