क्राइमदेश -विदेशव्यापार

आनलाईन शॉपिंग…खाते से हजारों रुपये गायब…

रायपुर। आनलाईन शॉपिंग में टी शर्ट वापस करने के लिए कस्टमर केयर में कॉल करने पर प्रार्थी के खाते से हजारों रुपये निकालने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है।



महाराष्ट्र मण्डल चौबे कॉलोनी आजाद चौक निवासी भूपेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आनलाईन टीशर्ट शॉपिंग के बाद पसंद नहीं आने पर वापस करने के लिए कस्टमरकेयर द्वारा दिये गये नबंर पर संपर्क किया तो बैंक खाता एवं कोडिंग नम्बर लेकर खाता से 94 हजार 9 सौ 95 रुपये आनलाईन आहरण कर खाते से निकाल लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधाड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : WhatsApp सिक्योरिटी के लिए आ रहा ये नया फीचर… 

Back to top button
close