मनोरंजन
रजनीकांत, कमल हासन मंच साझा करेंगे

चेन्नई| दक्षिण भारतीय फिल्मों के दो मेगास्टार रजनीकांत और कमल हासन कुआलालंपुर में अगले शनिवार (13 जनवरी) को आयोजित होने वाले नटचतिरा विज्हा-2018 महोत्सव में एक मंच पर नजर आएंगे। मलिक स्ट्रीम्स कॉरपोरेशन और माईइवेंट्स इंटरनेशनल के सहयोग से दक्षिण भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हास्य कलाकार, गायक और अन्य विधाओं के कलाकार प्रस्तुति देंगे । साथ ही भारतीय और मलेशियाई-भारतीय कलाकारों के बीच क्रिकेट और फुटबॉल के दोस्ताना मैच भी होंगे। कमल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, वह 12 जनवरी को कुआलालंपुर के लिए रवाना होंगे। राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा कर रजनीकांत और कमल हासन, दोनों इन दिनों सुर्खियों में छाए रहते हैं।