छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल गांधी का बस्तर दौरा स्थगित…

जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बस्तर दौरा निरस्त हो गया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लांच करने और कई अन्य कारणों से उनका दौरा स्थगित हो गया है।

हालांकि इस पर अभी पार्टी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वे एक दिन बाद छत्तीसगढ़ लौटेंगे। उनकी वापसी के बाद ही राहुल के दौरे को लेकर अधिकृत तौर पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

राहुल के प्रस्तावित लोहांडीगुड़ा दौरे और यहां आयोजित होने वाली सभा को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने तैयारियां पूरी कर ली थी। राहुल की सभा में करीब 30 हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य भी तय हो गया था। प्रशासनिक अफसर भी अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों में लग गए थे।



अब राहुल गांधी के दौरे पर संशय के बाद सभा स्थल पर काम धीमा कर दिया गया है। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो कांग्रेस की सरकार टाटा स्टील प्लांट के लिए किसानों की दी गई जमीन वापस करेगी।

सरकार बनने के बाद जमीन वापस कर दी। राहुल गांधी सेे पट्टे वापस करवाने का कार्यक्रम बनाया गया था। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा से जब राहुल के दौरे को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सीएम भूपेश बघेल से निर्देश मिलने के बाद ही दौरे को लेकर कुछ भी कहा जा सकेगा।

यह भी देखें : VIDEO: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी के विवादित बयान से हंगामा…हार के बाद भी पद पर बने रहने के सवाल पर भड़के…पत्रकार को ही कह दिया…कांग्रेसी… 

Back to top button