Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी के विवादित बयान से हंगामा…हार के बाद भी पद पर बने रहने के सवाल पर भड़के…पत्रकार को ही कह दिया…कांग्रेसी…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी। इसी को लेकर आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी अनिल जैन ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले लोग अपना जमीन और जमीर बेचकर इलाज कराते थे, लेकिन आज आष्युमान योजना से ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं अनिल जैन छत्तीसगढ़ में भाजपा की करार हार को लेकर पूछे सवाल पर भडक़ उठे। उनसे पूछा गया कि क्या आप हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं? इस पर अनिल जैन भडक़ उठे।

पत्रकार वार्ता में अनिल जैन ने मोदी सरकार और प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा-5 साल के भीतर भारत दुनिया मे 9वे नंबर से 6वे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना से करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिला।



उन्होंने कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का गठबन्धन टिकने वाला नहीं है। गठबन्धन के लोग घबराए हुए हैं। भय और स्वार्थ के कारण इक_े ही रहे हैं। कांग्रेस ने अब तक घोटाले और घोपले की सरकार दी।

उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सीबीआई को बैन किए जाने पर कहा कि सीबीआई नहीं मानेंगे..इस तरीक़े से देश नहीं चलता, सीबीआई को नहीं मानते इसलिए लगता है दाढ़ी में कोई तिनका है। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले से अधिक बहुमत से सरकार बनाएंगे।

यह भी देखें : किसान पहली बार बना चुनावी मुद्दा…योगेन्द्र यादव ने कहा…यह देश का दुर्भाग्य की सामने मोदी और राहुल जैसे विकल्प हैं… 

Back to top button
close