क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

PhonePe से रिचार्ज करते वक्त कट गए पैसे, लेकिन नही हुआ Recharge… पैसा वापस लेने के चक्कर मे खाते से गायब हो गयी 80,000 से ज्यादा की रकम…

रायपुर। ऑनलाईन मोबाईल रिचार्ज करने के दौरान युवक के खाते से 86 हजार रुपयें किसी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। घटना की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर मोवा पण्डरी निवासी जे पापा राव 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 2 सितंबर को फोन पे के माध्यम से 50 रुपयें का मोबाईल पर रिचार्ज कराया था।



जिसके बाद सिम में बैलेन्स नहीं आया व 50 रू कट जाने पर पीडि़त ने गुगल से कस्टमर केयर का नबर लेकर मोबाईल क्रमांक 85090-50098 एवं 98325-60020 पर कॉल किया।

कॉल करने पर एक व्यक्ति ने अपने सीनियर से बात करने की बात कहकर किसी और से बात कराया व उसके द्वारा बताये गये प्रोसेस करने के बाद बैलेस चेक करने को कहा और 5 बार 7 नंबर एवं 4 बार 8 नंबर मोबाईल पर दबाने बोला जिसके बाद खाते से 2 बार में 86 हजार 665 रुपयें आरोपी ने खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर हो गया।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close