
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के पार्टी छोडऩे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा चुनाव के वक्त भी कई लोगों ने पार्टी से किनारा किया था। अब नई सरकार के बनने के बाद भी पदाधिकारी जनता कांग्रेस से बाहर जा रहे हैं।
जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने कुछ दिनों पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से दो पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। अब प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नुमान अकरम ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। नुमान अकरम ने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को सौप दिया है। हालांकि इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।