छत्तीसगढ़ : मामूली विवाद पर दो मासूमों के साथ महिला ने तालाब में लगाई छलांग, तीनों की मौत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के जैजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौवाडीह में बीती रात एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। यहां के रहने वाली एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को लेकर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद इलाके में मातम पसरा है।
ग्राम पंचायत करौवाडीह में मनोज कुमारी साहू (29), जो कि घर के सामने के तालाब में डूबकर आत्महत्या करने के लिए पहले अपने बच्चों को डुबाई। जिसमें मनीष साहू 4 वर्ष, प्रीति साहू 6 माह की बच्ची थी।
वहीं उन्होंने भी तालाब में डूबकर मरने का प्रयास किया लेकिन उनके ससुर रोहित साहू जब तालाब में शौच के लिए पानी लेने गया तब आवाज सुनकर अपनी बहू को बचाने के लिए भागा और उसे तालाब से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाते वक्त उसकी मौत हो गई।
वहीं जैजैपुर थाना प्रभारी एसएस राजपूत ने जानकारी दी कि पति-पत्नी में मामूली विवाद को लेकर यह घटना घटित हो सकता है। पुलिस के अनुसार मृतिका बैंक से पैसा निकाल कर घर आया जिसके बाद घर में उनके शराबी पति के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया।
जिसके बाद अपने पति को घर वापस न आने के कारण अपने दो बच्चों के साथ स्वयं तालाब में डूबकर जान देने चली गई। वहीं उनके ससुर ने बताया कि डूबते हुए मैंने अपनी बहू को बाहर निकाला उस समय उनकी सांस चल रही थी। जबकि मेरे दोनों नाती-नातिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जो तालाब के किनारे घाट के पास खोजने पर प्राप्त हुआ।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : इस एयरपोर्ट पर बम की मिलने की खबर से मच गया था हड़कंप…हकीकत जानकर अधिकारियों ने राहत की सांस…