
अंबिकापुर। अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिलने के साथ ही हड़कंप मच गया। टर्मिनल बिल्डिंग में बम होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारीयों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आनन फानन में अधिकारियो, स्नीफर डॉग, बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई परन्तु काफी खोजबीन के बाद भी परिसर में कोई बम नहीं मिला।
प्रारम्भ में अधिकारी इसे सिर्फ एक मजाक मान रहे रहे परन्तु बाद यह पता चला कि यह नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी लाइसेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कंडक्ट किया गया एक मॉक ड्रिल था जो सफलतापूर्वक संचालित किया गया और सभी टीमों ने बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ काम किया जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। (एजेंसी)