
रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल की वैधता को 2021 तक बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट लाइसेंस की वैधता 23 जनवरी 2019 को खत्म हो रही थी। महानिदेशक नागर विमानन दिल्ली ने लाइसेंस की वैधता बढ़ाई है।
लाइसेंस की वैधता बढ़ाने के साथ ही महानिदेशक ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। जानकारी के मुताबिक महानिदेशक नागर विमानन ने रायपुर स्थित, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लाइसेंस की वैधता को 23 जनवरी 2019 को समाप्त हो रही थी।
अब 23 जनवरी 2021 तक इसे बढ़ा दिया गया है। महानिदेशक ने सलाह दी है कि जांच सूची एवं निरीक्षण के दौरान सुझाए गए सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने पर ध्यान दिया गया।
महानिदेशक ने रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को जारी पत्र में लिखा है कि उनके कार्यालय द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को यात्री सुविधाओं के लिए देश के नंबर-1 एयरपोर्ट का एवार्ड से नवाजा जा चुका है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/01/Aerodrome_License_-_Public_Use-Short.pdf”]