Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
मंत्री शिव डहरिया और महापौर अचानक पहुंचे मरीन ड्राइव….देखी गंदगी…तो नप गए दो निगम अधिकारी….

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और महापौर प्रमोद दुबे सोमवार को अचानक तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मरीन ड्राइव में अव्यवस्था और गंदगी देखकर दो निगम अधिकारियों पर गाज गिरी है।
लापरवाही पर निलंबित किये गये अधिकारियों में असिस्टेंट इंजीनियर और जोन हेल्थ ऑफिसर शामिल हैं। कमिश्नर रजत बंसल ने निलंबन के निर्देश दे दिए हैं। वहीं जोन कमिश्नर को भी नोटिस देकर हटाने की तैयारी है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : 4 नए जिले बनाने की चर्चाएं जोरों पर…ये बन सकते हैं जिला… 26 जनवरी को हो सकती है घोषणा…