
[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 21 जनवरी को प्रस्तावित है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
मंत्रिपरिषद की बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर मुख्य सचिव सुनील कुजुर ने सभी विभागों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए हैं। पिछली मंत्रिपरिषद की बैठकों की तरह इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
विदित हो कि सरकार में आने के बाद से बघेल मंत्रिमंडल ने कई ऐतिहासिक व चमत्कारी निर्णय लिए हंै। इससे संभावना जताई जा रही है कि कल होने वाली बैठक में भी कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
यह भी देखें : पी एल पुनिया आज आएंगे रायपुर…लोकसभा चुनाव का फ्रेमवर्क तैयार करने प्रमुखों के साथ लेंगे बैठक…