छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : पेट्रोल पंपों में लगी ये तख्यितां उड़ा रही सबके होश…पंप संचालकों ने कहा- हमारा कसूर नहीं

जगदलपुर। पेट्रोल-डीजल के दाम समय-समय पर लोगों को परेशान तो करते ही हैं, अब पेट्रोल पंपों में तेल कंपनियों की ओर से टांगी गई एक सूचना ने भी वाहन मालिकों के होश उड़ा रखे हैं।

तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से प्रदर्शित सूचना में भारत सरकार के आदेश का हवाला देते बताया गया है कि सभी तेल कंपनियां पेट्रोल में इन दिनों दस फीसदी एथेलॉन मिलाकर पेट्रोल पंपों को भेज रही हैं।



एथेलॉन पानी, नमी और वाष्प के संपर्क में आते ही पानी जैसे पदार्थ में बदल जाता है जो इंजन मे रूकावट पैदा करता है। इसके लिए उत्तरदायित्व पेट्रोल पंप का नहीं है। सूचना में एथेलॉन मिलाने का हवाला देते वाहन मालिकों को समय-समय पर स्कूटर, मोटर सायकल और कार के पेट्रोल टैंक की सफाई कराने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : पार्षद का Facebook एकाउंट हो गया हैक…मांगे जा रहे थे पैसे…फोन पर हुई जानकारी तब उठाया ये कदम… 

Back to top button
close