क्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीस्लाइडर
छत्तीसगढ़ : पार्षद का Facebook एकाउंट हो गया हैक…मांगे जा रहे थे पैसे…फोन पर हुई जानकारी तब उठाया ये कदम….

जगदलपुर। महाराणा प्रतापनगर की पार्षद लक्ष्मी कश्यप ने अपना फेसबुक एकाऊंट हैक होने की शिकायत एसपी के समक्ष दर्ज करवायी है। पार्षद लक्ष्मी कश्यप ने अपनी शिकायत में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मैसेंजर हैक कर लिया है और लोगों से पैसों की मांग कर रहा है।
इसके चलते दिनभर में उन्हें दर्जनों लोगों के फोन आ चुके हैं। इसके चलते उन्होंने साइबर सेल से जांच करने और उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीडि़त पार्षद ने बताया कि सुबह उन्हें फोन पर इसकी जानकारी मिली।
यह भी देखें : शराबबंदी सुझाव के लिए गठित होगी समितियां…