
1 फरवरी से आपका टीवी देखना महंगा होने जा रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद केबल टीवी और डीटीएच कंपनियों को नए नियमों के तहत प्रत्येक चैनल का पैसा तय हो गया है। हर ब्रॉडकास्टर ने अपने चैनलों का अलग से बुके तैयार किया है।
इनमें पे और एचडी चैनल भी शामिल हैं। स्टार प्लस, सोनी, जी, एंड टीवी, कलर्स आदि चैनल पे कैटेगिरी में आते हैं। अगर आप एसडी के साथ एचडी चैनल देखना चाहते हैं तो फिर उनका पैसा अलग से देना होगा।
बेसिक चैनलों का बुके (एसडी)
ब्रॉडकास्टर चैनलों की संख्या कीमत
स्टार इंडिया 13 49
जी मीडिया 24 45
सोनी टीवी 09 31
इंडिया कास्ट 20 25
डिज्नी 07 10
डिस्कवरी 08 08
टाइम्स नेटवर्क 04 07
टर्नर 02 04.80
एनडीटीवी 04 03.50
टीवी टुडे 02 00.75
यह भी देखें : 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल ID हुईं हैक, कहीं आपका भी तो लिस्ट में नहीं… ऐसे पता करें…