छत्तीसगढ़

आश्रम से 4 बार भाग चुकी है छात्रा…हर बार मां के पास जाती थी इस बार नहीं गई…

कोण्डागांव। विकास खण्ड फरसगांव के ग्राम लंजोड़ा के ऋषि विद्यालय में रहकर पढऩे वाली छात्रा एकाएक भाग गई थी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी खोज अभियान शुरू किया और दो घंटे में छात्रा को ढूंढ कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

कोण्डागांव की एक सिंगल मदर अपने 11 वर्षीय बेटी को लंजोड़ा के ऋषि विद्यालय में दाखिल कराई थी। यहां दाखिल होने के बाद से छात्रा पूर्व में 3 बार और भाग चुकी है। हर बार भागकर छात्रा अपनी मॉ के पास आ जाया करती थी।



जब भी वह अपने मॉ के पास पहुंचती तो उसे वापस आश्रम पढऩे के लिए छोड़ दिया जाता था। लेकिन इस बार छात्रा अपने मॉ के पास नहीं पहुंची। इसके चलते परिजन परेशान होकर सिटी कोतवाली में इस मामले की लिखित शिकायत किए। शिकायत मिलने के बाद लगभग 2 घंटे के भीतर पुलिस ने छात्रा को उसके किसी अन्य परिजन के घर से बरामद किया।

यह भी देखें : ओडिशा से लाया जा रहा था धान…खपाने से पहले पकड़ाया.. 

Back to top button
close