छत्तीसगढ़

ओडिशा से लाया जा रहा था धान…खपाने से पहले पकड़ाया..

कोण्डागांव। माकड़ी पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर धान से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मालिक के विरूद्ध भी मामला बनाया गया है।
माकड़ी पुलिस 14 जनवरी की रात में गस्त कर रही थी। उसी दौरान पड़ोसी राज्य ओडिशा से एक ट्रैक्टर बिना नंबर का बेलोंडी चौक मेनरोड पर आता हुआ दिखाई दिया।



पूछताछ करने पर पता चला कि चालक व धान मालिक कन्हैयालाल नेताम निवासी तोरंडी ओडिशा के अधिकारीगुड़ा से धान लेकर बेचने छत्तीसगढ़ पहुंचा था। जांच में ट्रैक्टर के ट्राली से 100 बोरी धान जब्त किया गया। जानकारी हो कि इसके पूर्व 11 जनवरी की रात भी माकड़ी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग करते हुए ओडिशा से आते 407 से 90 बोरी धान जब्त किया था।

यह भी देखें : स्कूली बच्चे बेच रहे हैं सिगरेट और तम्बाकू…मुफ्त और डिस्काउंट में ऑफर भी… 

Back to top button
close