छत्तीसगढ़सियासत

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस करेगी आक्रामक प्रचार…मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों की बैठक संपन्न

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों की बेहद महत्वपूर्ण और आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं कांग्रेस मोर्चा संगठन के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के कांफ्रेंस हाल में संपन्न हुई।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने एआईसीसी के निर्देशों से सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश प्रमुखों को अवगत कराया और 20 जनवरी तक प्रदेश जिला और विधानसभा, ब्लाक स्तर तक संगठन के पदाधिकारियों की मोबाईल नंबर सहित अपडेट सूची और लोकसभा चुनावों तक के लिये कार्ययोजना जमा करने के लिये निर्देशित किया।

सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश प्रमुखों को शक्ति एप से जोडऩे के लिये कहा है। सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश प्रमुखों को लोकसभा चुनाव के लिये मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के अभियान में पूरी सक्रियता से काम करने के लिये निर्देशित किया गया है।



कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा भूपेश बघेल की अगुवाई में लिये गये किसान हितकारी, गरीब हितकारी फैसलों को लोकसभा चुनावों में लाभ मिलेगा। लोकसभा चुनाव में मुद्दों पर चर्चा में निर्णय लिया गया कि भाजपा की केन्द्र सरकार की जनविरोधी फैसलों पर लगातार कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग आक्रमण करेंगे।

कांग्रेस भाजपा से पूछेगी कि जनता को बताएं कहां है हर साल दो करोड़ लोगों का रोजगार पांच साल में दस करोड़ लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिला? किसी के खाते में 15 लाख नहीं आये। विदेश का कालाधन वापस नहीं आया। महंगाई, बेरोजगारी का बुरा हाल है।

किसानों की मौजूदा दशा के लिये भाजपा की केन्द्र सरकार ही जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी लोगों को जोडऩे का काम करती है। भाजपा लोगों के बीच दीवार पैदा कर रही है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों में भाजपा के सांसदों द्वारा लोकसभा में छत्तीसगढ़ के मुद्दों को प्रभावी तरीके से नहीं उठाना भी एक बड़ा मुद्दा बनेगा। इन मुद्दों का लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच लेकर जायेंगे।

यह भी देखें : मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान…भाजपा हार के लिये जिम्मेदार ठहराने की भूल न करे…अपनी ही पार्टी की सरकार में किया तकलीफों को महसूस-शैलेष त्रिवेदी 

Back to top button
close