क्राइमछत्तीसगढ़

कोपलवाणी दुष्कर्म मामले में दंडाधिकारी जांच के आदेश…7 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन भी मांगा…

रायपुर। राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर स्थित समाज सेवी संस्था कोपलवाणी में दुष्कर्म की शिकायत को गंभीरता से लिया है। मामले में समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को मंत्रालय से पत्र भेजकर कलेक्टर रायपुर अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी से दंडाधिकारी जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने 7 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन भी मांगा है।



मामला कोटा स्थित कोपलवाणी की गल्स हॉस्टल घरौंदा का है। हॉस्टल में चेकअप करने आए आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अजय साहू ने मानसिक से रूप से कमजोर युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में 12 जनवरी को दर्ज करवाई थी।

यह भी देखें : कॉलेज से लौट रही छात्रा का अपहरण…सगाई तोड़ने का दबाव बना रहे थे आरोपी…घंटों शहर में यहां से वहां घुमाते रहे… 

Back to top button
close