
रायपुर। राजधानी रायपुर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा देने गई छात्रा को ऑटो चालक दो लड़कों ने घूमाने के बहाने अपने साथ ले जाकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि 11वीं की छात्रा कुछ दिन पहले एक ऑटो में सवार होकर घूमने गई थी। इस दौरान ऑटो चालक लवकुश उर्फ प्रदीप गुप्ता ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद वह छात्रा से बातचीत करने लगा।
10 जनवरी को छात्रा को आरोपी ने घुमने बुलाया और छात्रा उसके साथ ऑटो में घूमने चली गई। साथी आरोपी ऑटो ड्राइवर विजय भी साथ में था। दोनों ने छात्रा को सुनसान इलाके पर लेकर छात्रा से गैंगरेप किया।
यह भी देखें : युवक ने आंगनबाड़ी सहायिका को मारी गोली…