क्राइमछत्तीसगढ़

युवक ने आंगनबाड़ी सहायिका को मारी गोली…

मुंगेली। जिले के मोतीमपुर गांव में एक अज्ञात युवक ने गोली मारकर आंगनबाड़ी सहायिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती किया गया है।
मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे मुंगेली जिले की सीमा पर स्थित ग्राम मोतीमपुर में आंगनबाड़ी सहायिका जोगिता बंजारे पानी भरने आंगनबाड़ी परिसर स्थित हैंडपम्प गई थी।



इसी दौरान एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और उसने जोगिता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और जोगिता को उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर भिजवाया गया जहां उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : जमीनों की रजिस्ट्री होगी अब घर बैठे…शासन के फैसले के बाद छोटे भू-खण्डों के 2470 पंजीयन… 

Back to top button
close