छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

लोकसभा चुनाव: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशी चेहरों की तलाश शुरू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। 11 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दलों मेें अभी से प्रत्याशी चेहरों की तलाश के लिए कवायद शुरू हो गई है।

पिछले 3 बार के लोकसभा चुनाव में नजर डाले तो भाजपा का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांगे्रस ने ऐतिहासिक सीटों से जीत दर्ज की है उससे यहीं कवायद लगाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की छोली में ज्यादा सीटें आ सकती है।



विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर अब नये चेहरों को मौका दे सकती है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही भरोसा दिखाया था, जिसका हर्जाना उन्हें करारी हार के साथ भुगतना पड़ा। भाजपा इस हार से सबक लेते हुए संभवत: लोकसभा चुनाव में नये चेहरों पर भरोसा दिखा सकती है।

यह भी देखें : पूर्व CM डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव लोकसभा से लड़ सकते हैं चुनाव?… 

Back to top button
close