छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO : अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपातकालीन मदद, सीएम ने किया डॉयल 112 सेवा का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार शाम राजधानी रायपुर में प्रदेशवासियों को डॉयल 112 की सौगात दी है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इस सेवा डॉयल 112 का शुभारंभ किया। इस तरह से अब एक ही नंबर डॉयल 112 में सभी आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर, पुलिस ये तीनों सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

उल्लेखनीय है कि डॉयल 112 एक ऐसी सेवा हैं जिसमें नागरिकों को सभी आपातकाल मदद मिलेगी। डॉयल 112 से एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की सुविधा दी जा रही है, इसके अलावा इसमें अन्य आपातकालीन सेवा का भी समावेश किया जाएगा। डॉयल 112 में स्थानीय युवाओं की टीम को सेवा में लिया गया है, ताकि वे स्थानीय भाषाओं को अच्छे से समझ सकें और आपातकाल को समझते हुए तत्काल उचित सहायता मुहैया करा सकें।

यह भी देखें :  बड़ा हादसा: Flyover गिरने से 5 की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका…

Back to top button
close