छत्तीसगढ़

पेंशन प्रकरणों पर लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई- रजत बंसल

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल ने सभी जोन कमिश्नर की आज बैठक लेकर पेंशन मूलक प्रकरणों के हितग्राहियों को योजनाओं का सरलता पूर्वक लाभ मिलें ,यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होनें बैठक में सभी से साफ तौर पर कहा कि हितग्राहियों को किसी तरह परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें ।उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कडी़ कार्रवाई होगी।बैठक में अपर आयुक्त अविनाश भोई सहित सभी जोन कमिश्नर उपस्थित थे।

बैठक में अवगत कराया गया कि हितग्राहियों को शासकीय पेंशन योजनाओं का त्वरित लाभ मिले,इसके लिए नियमित रुप से समीक्षा की जा रही है। बैंक खातों को अपडेट कराने के साथ आधार नंबर से इन खातों को जोड़ने आदि की औपचारिकताएं पूर्ण कराने में भी हितग्राहियों की सहायता की जा रही है।



यह भी अवगत कराया गया कि आयुक्त बंसल द्वारा गत सप्ताह की गई समीक्षा के दौरान लंबित कुल 1148 पेंशन प्रकरण में से अब केवल 590 प्रकरण लंबित है,जिनमें से अधिकांश आधार नंबर न होने के कारण ही लंबित है। बंसल ने सभी हितग्राहियों से संपर्क कर उनके आधार नंबर बैंक खातों से जुड़वाने कहा है।

कमिश्नर बंसल ने सभी जोन अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्र के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें और सभी हितग्राहियों की पहचान कर आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करने में उनका सहयोग करें।उन्होनें राज्य और केंद्र प्रवर्तित पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी इस बैठक में दी है।

यह भी देखें : JCCJ चीफ अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी…नारायणा अस्पताल में कराया गया भर्ती 

Back to top button
close