Breaking Newsछत्तीसगढ़

BIG BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री की याददाश्त छिन्न होती जा रही है…छत्तीसगढ़ में सीबीआई को किया बैन…लिख चुके थे पत्र-भूपेश बघेल मुख्यमंत्री

रायपुर। सीबीआई मामले में मची घमासान के बीच मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सीबीआई मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में है काफी अंतर हैं। सत्ता जाने के बाद से डॉ. साहब की याददाश्त अब छिन्न होती जा रही है। 2012 के गजट पत्र में खुद ही सीबीआई को छत्तीसगढ़ में बैन करने के लिए पत्र लिख चुके थे।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी तक तय हो जाएगा लोकसभा उम्मीदवार…पांच संभावित प्रत्याशियों की तैयार की गई सूची…प्रभारी, अध्यक्ष और राज्य के बड़े नेताओं से चर्चा के बाद फाइनल होगी लिस्ट… 

Back to top button
close