Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

सूर्य नमस्कार: हार्ट अटैक से कांग्रेस नेता की मौत!

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में शनिवार को सूर्य नमस्कार के दौरान कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का सूर्य नमस्कार के दौरान अटैक आ गया।

अटैक आते ही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सरकार में मंत्री दीपक सक्सेना के चचेरे भाई हैं।



मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूर्यनमस्कार पर छात्र-छात्राओं को संदेश दिया है कि योग पूरी तरह से वैज्ञानिक है। उन्होंने योग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग करें और स्वास्थ्य रहें साथ ही ऊर्जा का संचार करें।

कमलनाथ ने आकाशवाणी के जरिए दिए अपने संदेश में कहा कि हम भाग्यशाली है कि ऐसे देश में रहते हैं, जहां सूर्य के दर्शन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में शामिल करें।

यह भी देखें : दूसरे के खाते में धान बेचा तो खैर नहीं…निर्धारित रकबे से अधिक खरीदी की तो समितियों से होगी वसूली…कलेक्टर ने बैठक में चेताया अधिकारियों को… 

Back to top button
close