छत्तीसगढ़

पुरी-कुर्ला, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से…चाम्पा में यार्ड आधुनिकीकरण के कारण रद्द की गई थी गाड़ियां…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चाम्पा स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण व नॉनइंटरलॉकिंग के चलते प्रभावित होने वाली लंबी दूरी की दो गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया था, लेेकिन यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए इसके पुन: संचालन का आदेश जारी कर दिया गया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि 7 जनवरी से प्रारंभ हुआ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व यार्ड आधुनिकीकरण का काम 2 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान लंबी दूरी की दो गाडिय़ों को भी रद्द कर दिया गया था। लेकिन यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए रद्द की गई इन दोनों गाडिय़ों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें कुर्ला-पुरी-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं पुरी-बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है।



परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये गाड़ियां
रेलवे सूत्रों ने बताया कि 22 एवं 29 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला साप्ताहिक परिवर्तित मार्ग पुरी, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर कुर्ला जाएगी।

इसी तरह दिनांक 24 एवं 31 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस नागपुर, रायपुर, टिटलागढ़, संबलपुर होकर चलेगी। इसी तरह पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर, टिटलागढ़, रायपुर, उसलापुर, कटनी होकर जाएगी और वापसी में भी यह गाड़ी इसी रूट से आएगी।

यह भी देखें : रायपुर से अहमदाबाद के लिए अब सीधी उड़ान… विमानों का नया शेड्यूल जारी…पहली बार विस्तारा एयरलाइंस विमान सेवा… 

Back to top button
close