ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

मेष- रिश्तों में मधुरता आएगी, लापरवाही न करें, लाल फल का दान करें।

वृषभ- अपनी गाड़ी का सपना पूरा होगा, सड़क पार करते समय सावधानी बरतें, सफेद वस्त्र का दान करें।

मिथुन- आज काम में आजस न करें, अपने ऑफिस समय पर पहुंचे, दूध का दान करें।

कर्क- पैरों में चोट लगने का योग है, अपनी मां के साथ प्यार से बात करें, गुड़ का दान करें।

सिंह- घर में नया कार्य होगा, लाल कपड़े का दान करें।

कन्‍या- व्यापारिक यात्रा से लाभ होगा, तली-भुनी चीजों से परहेज करें।



तुला- नौकरी में बदलाव का योग है, खुशी का माहौल होगा, साबुत चावल का दान करें।

वृश्चिक- प्रेम प्रसंग में मधुरता आएगी, दिन शाम तक बहुत अशुभ है, केले के फल का दान करें।

धनु- नया मकान न खरीदें, अपने सामान का ध्यान रखें, दवा का दान करें।

मकर- चेहरे पर मुस्कुराहट रखें, कार्य दोप‍हर के बाद बन जाएंगे, सब्जियों का दान करें।

कुंभ- किसी से हेरा-फेरी न करें, नौकरी में प्रमोशन का योग है, फलों को दान करें।

मीन- सुबह जल्दी उठने की आदत डालें, दिनभर तरोताजा रहेंगे, बताशे का दान करें।

यह भी देखें : VIDEO: फल मार्केट में खाद्य विभाग की कार्यवाही…सैंपल लेकर दी चेतावनी 

Back to top button
close