छत्तीसगढ़
VIDEO: फल मार्केट में खाद्य विभाग की कार्यवाही…सैंपल लेकर दी चेतावनी

रायपुर। लालपुर स्थित फल मार्केट में आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी फलों में वैक्स और स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा हैं। शिकायत के आधार पर टीम ने फल मार्केट दुकानों की कार्यवाही करते हुए जांच की। इस दौरान फलों में वैक्स लगा तो नही लेकिन स्टिकर लगा हुआ एक जगह मिला हैं।
जहां से सैंपल लेकर दुकानदार को चेतावनी दी गई हैं। विभाग की टीम को कार्यवाही करते हुए देख कारवाही से बचने के लिए कई दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिए। जांच टीम द्वारा बताया कि खाद्द सुरक्षा और मानक अधिनियम में फलों पर वैक्स लगाना प्रतिबंधित है।
यह भी देखें : निगम, मण्डल, प्राधिकरण में सचिव संभालेंगे अध्यक्ष का काम…फिलहाल नहीं होगी नियुक्ति…देखें आदेश…