छत्तीसगढ़सियासत

बस्तर के भाजपा नेता चैतराम अटामी का यू टर्न…CM से मुलाकात…नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

रायपुर। बस्तर के भाजपा नेता चैतराम अटामी ने यू टर्न ले लिया है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वे नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। दंतेवाड़ा विधानसभा से नामांकन भी दाखिल कर चुके थे, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है।


भाजपा में टिकट वितरण के बाद घमासान मचा हुआ है। रोज नाराज दावेदारों का प्रदर्शन जारी है। विधानसभा क्षेत्र से राजधानी तक दावेदार समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। बस्तर के नेता चैतराम अटामी को रमन सिंह ने ऐसा मंतर दिया कि वे यू टर्न लेते मजबूर हो गए।

यह भी देखे : CM रमन बोले- हम LED ला रहे हैं और कांग्रेस CD… BJP छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और हल्बी में करेगी प्रचार 

Back to top button