क्राइमछत्तीसगढ़

नशीली सीरप लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी में नशीली सीरप लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास रखे 30 नग सीरप को जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।



इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गुुरुवार को राजेन्द्रनगर गोवर्धन चौक के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे रिजवान अहमद निवासी चौरसीया कॉलोनी टिकरापारा को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 नग नशीली सीरप जब्त किया है।

यह भी देखें : …सड़क किनारे लगे होर्डिंग में चलने लगी ‘गंदी फिल्म’…मचा हड़कंप…रोकने के बजाय राह चलते लोग बनाते रहे VIDEO…90 मिनट तक दिखा ये नजारा… 

Back to top button
close