छत्तीसगढ़स्लाइडर

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 23 से…कलेक्टर ने दिए निर्देश…

रायपुर। जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन आगामी 23 जनवरी से किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हंै।

जिले में 23 जनवरी से आयोजित ग्राम सभाओं में पूर्व बैठकों में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाएगा।



छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (बजट अनुमान) नियम, 1997 के अंतर्गत ग्राम पंचायत के बजट अनुमान के प्रारूप पर विचार और अनुमोदन। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए घरों में निर्मित व निर्माणाधीन शौचालय की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

ग्राम पंचायत डेव्हलपमेंट प्लान के निर्माण के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत उपलब्ध कराये गये रोजगार, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन, ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता (विद्यार्थियों के शिक्षण की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षकीय कार्य, शालाओं में शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आदि) की समीक्षा की जाएगी।

यह भी देखें : मंदिरहसौद फाटक मरम्मत कार्य के लिए 14 को रहेगा बंद…रेलवे ने की असुविधा के लिए खेद व्यक्त… 

Back to top button
close