छत्तीसगढ़सियासत

देवव्रत सिंह ने कहा…राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह कृषि पर समर्पित…वादों को पूरा करने भूपेश समय ले लेकिन पिछली सरकार के रास्ते पर न चले…

रायपुर। विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य देवव्रत सिंह ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह कृषि पर समर्पित है।

इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रदेश के किसानों की चिंता की। साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए। देवव्रत सिंह ने कहा कि राज्यपाल का अभीभाषण ब्लू प्रिंट की तरह है। 



उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं के साथ कांग्रेस आज सरकार में है उन घोषणाओं के वादों को पूरा करने के लिए सरकार लंम्बा समय ले लेकिन वे पिछली सरकार के रास्ते पर न चले। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी रास्ते से भटकते नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सल समस्या है। राज्यपाल के अभिभाषण में नक्सल समस्या पर गंभीरता दिखाई नहीं दी क्योकि भाषण में 32वे नम्बर पर नक्सल समस्या पर बाते रखी गई है।

यह भी देखें : पूर्व CM अजीत की बहन का निधन…अंतिम संस्कार में शामिल होने जोगी परिवार समेत गौरेला रवाना… 

Back to top button
close