छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व CM अजीत की बहन का निधन…अंतिम संस्कार में शामिल होने जोगी परिवार समेत गौरेला रवाना…

बिलासपुर। जेसीसीजे प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की छोटी बहन इंद्रा बानो दास का देर रात बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 64 साल की थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया की शिकायत के बाद परिजनों ने 31 दिसंबर को बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां पर देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।



इंद्रा गौरेला के तहसील में स्थित जोगी निवास में रहती थीं। उनका अंतिम संस्कार गौरेला के प्रभु मुक्तिधाम में किया जाएगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने अजीत जोगी परिवार समेत संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से लगभग साढ़े 4 बजे गौरेला पहुंचेंगे।

यह भी देखें : पुलिस ने रुकवा दी अंतिम संस्कार…पत्नी पर हत्या का शक…गिरफ्तार कर पूूछताछ शुरू… 

Back to top button
close