देश -विदेशवायरलस्लाइडर

पुलिस ने रुकवा दी अंतिम संस्कार…पत्नी पर हत्या का शक…गिरफ्तार कर पूूछताछ शुरू…

कोरबा। दरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक पत्नी अपने पति का अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान अचानक घर में पुलिस आ गई और अंतिम संस्कार रुकवा दी। पुलिस को हत्या की आशंका थी। पत्नी से पूूछताछ करने पर वह लगातार गोलमोल जवाब दे रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी संजू कश्यप की घर पर संदिग्ध मौत हो गई। बुधवार की दोपहर परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर से उसकी हत्या के जाने की सूचना मिली। दरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार की कार्रवाई रुकवा दिया। लाश को देखने पर उसके शरीर पर चोट के निशान दिखे, जिस पर पुलिस को भी हत्या का संदेह हुआ।



पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ किया तो उसने गोलमोल जानकारी दी। कई बार वहां अपने बयान से पलटती रही। इस पर पुलिस को उस पर हत्या किए जाने का शक हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग काम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। वहीं संदेही पत्नी को हिरासत में लेकर उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : आधार में नाम-पता बदलवाना हुआ चार गुना महंगा…अब देनी होगी इतनी कीमत… 

Back to top button
close